Thu. Sep 12th, 2024

अजीत चौहान पुत्र श्री इन्द्रजीत सिंह निवासी नजदीक प्रेम मन्दिर अम्बाला सिटी, जिला अम्बाला हरियाणा ने

अजीत चौहान पुत्र श्री इन्द्रजीत सिंह निवासी नजदीक प्रेम मन्दिर अम्बाला सिटीजिला अम्बाला हरियाणा ने ब्यान किया कि दिनांक-25.11.2021 को यह अपने दोस्त रामपाल सिंगला के साथ अपनी कार न0 HR 01AJ-4767 में अम्बाला से कसौली के लिए जा रहा था । प्रातः के समय जब यह गाड़ी चलाता हुआ पैट्रोल पम्प कोटी पहुंचा, तो पैट्रोल पम्प के अंदर से एक बोलेरो कैम्पर न0 CH 04B-5140 तेज रफ्तारी व गलत दिशा में निकली और इसकी कार को टक्कर मार दी । इस टक्कर से इसे तथा इसके दोस्त को चोटें आईं हैं । यह हादसा उपरोक्त कैंपर चालक पवन कुमार पुत्र स्वश्री दर्शन सिंह निवासी मनीमाजरा मोरी गेट मकान न0 1177, चण्डीगढ़ के गाड़ी को गलत दिशा व तेज रफ्तारी से चलाने के कारण हुआ है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग आधीन धारा 279, 337 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।