Fri. Oct 4th, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3 अक्तूूबर, 2020 को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण समारोह को मुख्यमन्त्री के निर्देशानुसार लोगों तक ‘लाईव’ पंहुचाने के लिए सभी प्रबन्ध पूरे कर लिए गए हैं। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
के.सी. चमन ने कहा कि कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के लिए जिला मुख्यालय सोलन में नगर परिषद सोलन के हाॅल, अर्की विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की के प्रांगण, कसौली विधानसभा क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय धर्मपुर के हाॅल, दून विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद बद्दी के हाॅल तथा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ट्रक यूनियन नालागढ़ के हाॅल में एल.ई.डी स्क्रीन स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के निर्बाध प्रसारण के लिए डिश स्थापित की गई हंै। उपायुक्त ने कहा कि समारोह के लिए प्रत्येक स्थान पर सामाजिक दूरी का पालन और फेस मास्क का उपयोग करते हुए अधिकतम 200 लोग ही उपस्थित हांेगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सोशल मीडिया के माध्यम से भी लाईव देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर एवं मुख्यमन्त्री कार्यालय के आधिकरिक फेसबुक पेज पर देखा जा सकेगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम को ‘लाईव’ देखकर इस एतिहासिक क्षण के भागीदार बनें।