Fri. Dec 27th, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरण भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिवाली के मद्देनजर उपायुक्त कार्यालय

शिमला, 29 अक्तूबर
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरण भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिवाली के मद्देनजर उपायुक्त कार्यालय परिसर में विभिन्न विकास खण्डों के स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टाॅल लगाकर हस्त निर्मित सामग्रियों की बिक्री की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला के महिला स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बिक्री केन्द्र के माध्यम से स्वयं सहायता समूह द्वारा हस्त निर्मित दीपक, ज्योत, सैपु बड़ी, घर के गेहूं से बना सिरा, हल्दी, अदरक, मच्छर क्वाईल, धूप, अगरबती, गणपत्ती, ऊन के कपड़े एवं अन्य सामग्रियों की बिक्री की जा रही है।