Wed. Jan 15th, 2025

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज यहां शिमला शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन/प्वाइंट लगाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत और प्रदूषण मुक्त वातावरण को बढ़ावा देने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। जिसके चलते शिमला शहर में सभी विभागों की पार्किंग स्थल में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए जगह का चयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर के अंतर्गत उपयुक्त पार्किंग स्थल में 2-2 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने प्रस्तावित है।
उन्होंने सभी विभागों को अपनी अपनी पार्किंग स्थल में चार्जिंग स्टेशन में स्थान उपलब्ध है या नही की जानकारी 16 दिसंबर 2022 से पहले कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आगामी कार्यवाही हेतु वह जानकारी प्रदेश सरकार को प्रेषित की जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम बीआर शर्मा, जीएम डीआईसी योगेश गुप्ता एवं विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे।