Thu. Sep 12th, 2024

शिमला, 13 जुलाई
अधीक्षक जेल, आदर्श केंद्रीय कारागार कंडा शिमला ने बताया कि कार्यालय के अनुपयोगी भंडार की सार्वजनिक नीलामी 27 जुलाई, 2020 को प्रातः 11 बजे आदर्श केंद्रीय कारागार कंडा के कार्यालय में रखी गई है।
उन्होंने बताया कि अनुपयोगी भण्डार में अनुपयोगी वस्तुएं जैसे बंदी वस्त्र, बंदी चादरे, बर्तन थाली, गिलास, लोहे की बाल्टियां, पानी की टंकिया व अन्य सामान इत्यादि निलाम किए जाएंगे। इन वस्तुआंे का क्रय मूल्य 26 लाख 40 हजार 511 रुपये है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोली दाता को अग्रिम राशि के रूप में 5 हजार रुपये जमा करवाने होंगे, जोकि बोली समाप्त होने के उपरांत बोली दाताओं को लौटा दिए जाएंगे।
अधीक्षक ने बताया कि जेल कार्यालय को बिना कारण बताए नीलामी रद्द करने का अधिकार है और बोली दाताओं को सभी शर्र्तें कार्यालय में बता दी जाएगी