Wed. Jan 15th, 2025

अधीन धारा 323, 341, 34 भा.द.स. पुलिस थाना सदर मण्डी के अन्तर्गत राजा S/O महेन्द्र सिंह निवासी गांव जागर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 21.11.2022 को इशू व पारस द्वारा इसका रास्ता रोककर इसके साथ मुक्कों से मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

  1. अभिय़ोग संख्या 134/22 दिनांक 21.11.2022 अधीन धारा 341, 323, 506 भा.द.स. पुलिस थाना सरकाघाट के अन्तर्गत राजेश कुमार S/O श्री उधम सिंह गांव डंगार डा0 भद्रवाड़ तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 20.11.2022 को  सुभाष चन्द S/O जगदीश चन्द गांव डंगार ने इसके साथ रास्ता रोककर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यावाही अमल मे लाई जा रही है ।

  1. अभियोग संख्या 205/22 दिनांक 21.11.2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 147 भा.द.स. पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के अन्तर्गत श्री इशांत पुत्र श्री मोहन सिंह निवासी गांव  वसाही डाकघर मकरेडी तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 19.11.2022 को शुभम, अभिनय, शिकंदर, बॉबी, पंकज तथा चुन्नी लाल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की तथा इसे धमकियां दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।