Sun. Oct 6th, 2024

मंडी, 26 अक्तूबर : उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में अनुसूचित जाति उपयोजना 2020-21 के तहत 510 संपर्क सड़कों व पुलों के निर्माण पर 50.08 करोड़ रुपये खर्चे जा रहे हैं। इनमें से 70 संपर्क सड़कों का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं 40 संपर्क सड़कों का 80 फीसदी और 235 संपर्क मार्गों का 70 प्रतिशत काम कर लिया गया है। वे अनुसूचित जाति उपयोजना 2020-21 के तहत किए जा रहे सड़कों व पुलों के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों को 80 फीसदी से अधिक बन कर तैयार संपर्क सड़कों को चालू करने के लिए शीघ्र काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुछ सड़कों के वन स्वीकृतियों व जमीनी विवाद के चलते काम लंबित होने से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा कर जल्द काम शुरू करने को कहा। निर्देश दिए कि यदि किंही कारणों से काम शुरू नहीं होता तो अनखर्चे पैसे को अन्य काम के लिए डाइवर्ट करें।
बैठक में लोक निर्माण विभाग मंडी के अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी, जिला कल्याण अधिकारी आर.सी.बंसल एवं लोक निर्माण विभाग के सभी अधीशाषी अभियंता उपस्थित रहे।