Thu. Sep 19th, 2024

अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2022 के उपलक्ष्य पर बॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था एवं आज इस प्रतियोगिता का  समापन हुआ , इस अवसर की अध्यक्षता श्रीमती शालिनी अग्निनिहोत्री , भारतीय पुलिस सेवा  जिला पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा की गई एवं विजेता /उप-विजेता टीमों के खिलाडियों को पुरस्कृत किया  गया ।

राज्य स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए 8 टीमों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम विजेता रही एवं पुरस्कार  के तौर रु.31000/- ईनाम एवं ट्राफी दी गई । उप विजेता टीम हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड रही एवं पुरस्कार के तौर रु.21000/- ईनाम दिया गया ।

ग्रामीण स्तरीय बॉलीबाल के लिए भी 8 ही टीमों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसमें सराज मण्डी की टीम विजेता रही एवं पुरस्कार के रुप  रु.9000/- ईनाम दिया गया । उप विजेता टीम सदर मण्डी रही एवं पुरस्कार  रु.7 000/- ईनाम दिया गया ।