Thu. Sep 12th, 2024

अन्वेषण ईकाई सोलन  की टीम जब  धर्मपुर, कुम्मारहट्टी  इत्यादि में गश्त पर उपस्थित थी तो विशेष सूत्रों से सूचना के आधार पर बस न0 PB-07-CA-3590 में बैठे अजय कुमार निवासी डोडरा क्वार, जिला शिमला की तलाशी लेने पर कुल 4.93 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

 

2.         दिनांक 11-12-2022 को रितेन्दर खनेका निवासी सेक्टर 39-B चण्डीगढ़, हाल निवासी कसौली, जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि 13-04-2021 को इसने संजय कुमार गोयल व इसकी बहन निवासी सैक्टर 12 पंचकुला हरियाणा  से गाँव रेड़ोपैंद (मातला रोड़) में फ्लैट नं0-300 खरीदा था, जो यह कुल 18,61,500/- रुपये  का भुगतान कर चुका है,  जबकि इसकी कीमत 12,30,000/- रूपये तय हुई थी । इसने उपरोक्त दोनों को लगभग 6.5 लाख रुपये ज्यादा दे चुका है, लेकिन अभी तक इन दोनों ने इसके नाम रजिस्ट्री नहीं करवाई, जिस सन्दर्भ में अभियोग अधीन धारा 420 भारतीय दण्ड में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 

 

3.         दिनांक 11-12-2022 को  जिला  पुलिस  सोलन  द्वारा  मोटर  वाहन अधिनियम  के अनुसार कुल  235 चालान  किये जाकर कुल 51,200/- रुपये  जुर्माना प्राप्त किया गया। जिनमें  Rash / negligent / dangerous driving 02Over Speeding= 23, With Out Driving License = 03, Using mobile while driving= 07, Without helmet = 49, Without seat belt = 26, तथा अन्य में 125 चालान किये गये