Thu. Jan 2nd, 2025

अभिभावक संघ शिमला के द्वारा बार-बार निवेदन करने के बावजूद भी प्रदेश की लोकप्रिय सरकार के द्वारा 22 -07 -2021 को प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में निजी स्कूल फीस नियामक बिल को लाए जाने के लिए किसी तरह की ना तो चर्चा होने और ना ही इस बिल को आगामी विधानसभा सत्र में पास करने सम्बंधित प्रस्ताव पर कोई जिक्र नहीं होने से प्रदेश की अभिभावक रूपी जनता के हाथों बजट सत्र के उपरांत मॉनसून सत्र में भी उसी क्रम में एक बार फिर निराशा हाथ लगने का डर सता रहा है। वैसे बहुत सारे राज्य सरकारों ने अपने यहाँ इस वर्ष भी अभिभावकों को रहत देने के कदम उठाये हैं। परन्तु हमारे प्रदेश की सरकार ने इस पर अभिभावकों के अनवरत निवेदन पर संवेदनशीलता का कोई परिचय नहीं दिया है। अतः अभिभावक संघ शिमला कार्यकारिणी के सदस्य क्रमशः श्री हमिंदर धौटा- संयोजक, आचार्य सी एल शर्मा-सचिव, श्री हरी शंकर तिवारी-सलाहकार , डॉक्टर संजय-मुख्य संरक्षक, श्री कुलदीप सिंह सड्याल -कोषध्यक्ष, श्री पवन मेहता- मीडिया प्रभारी, जीतेन्द्र यादव-उपाध्यक्ष, श्रीमती कुसुम शर्मा ,श्रीमती रीता चौहान, श्रीमति प्रतिभा, श्री सुरेश वर्मा , श्री ज्ञान चन्द, श्री अम्बीर सिंह सहजेटा, श्रीमति प्रियंका तंवर, तारा चन्द थरमाणि-कुल्लू शाखा , श्रीमती हेमा राठौर एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्य एक स्वर से प्रदेश सरकार विशेष तौर पर माननीय मुख्यमंत्री जी से वा माननीय शिक्षा मंत्री जी से इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप करने और जल्द से जल्द इस कानून को आगामी मानसून सत्र में पास करने के लिए व पिछले साल की भांति इस साल भी अभिभावकों को फीस में अन्य प्रदेशों के तर्ज पर राहत देने का पुनः निवेदन करते हैं।