Thu. Dec 26th, 2024

अमर बहादुर पुत्र श्री राम सिंह निवासी गांव निरसू डा0 दतनगर त0 रामपुर बुशहर जिला शिमला ने ब्यान किया कि दिंनाक 25-11-2021 को यह अपने कलीनर अंकित के साथ पलेटफॉर्म ट्राला न0 HP 64C9219 पर JCB मशीन को लोड़ करके रोहड़ू से मनीमाजरा ले जा रहा था । रात के समय ढाबे पर खाना खाने के लिए जब इसने अपने ट्राले को सड़क के बिलकुल किनारे पर खड़ा कर रखा था, तो उसी समय एक मिकचर A/F  गाड़ी ने सड़क से बाहर आकर इसके ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी । जिस कारण इसके ट्राले का काफी  नुकसान हुआ है । यह हादसा ट्रक मिकचर के चालक पंकज कुमार पुत्र श्री कैलाश नाथ निवासी मकान न0 36 मोहल्ला जट्टा, गोरा गेट होशियारपूर पंजाब की लापरवाही व तेज रफतारी के कारण हुआ है । जिस संदर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग आधीन धारा 279 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।