Thu. Dec 5th, 2024

मंडी, 10 फरवरी – मंडी जिला के सदर उपमंडल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कुम्मी-एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केंद्र माण्डल-2 और बैहना-एक में सहायिका के खाली पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, मंडी के कार्यालय में 3 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं। साक्षात्कार 10 मार्च को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर धनी राम ने आग्रह किया कि उम्मीदवार आवेदन हेतु साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अवश्य लगाएं।