Mon. Oct 2nd, 2023

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बखूबी निभाई कोरोना डियूटी
मंडी, 6 सितम्बर : मंडी जिला में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण स्थान है। बात चाहे एक्टिव केस फाईंडिंग अभियान की हो, फेस मास्क बना कर वितरित करने की या सरकार के ‘निगाह’ कार्यक्रम की, इनके सफल कार्यान्वयन में जिला की सभी 3004 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही है।