Sat. Oct 12th, 2024

अटल शिक्षा कुञ्ज, कालूझिंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज ने अनुसंधान पद्धति विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जिसका उद्देश्य अनुसंधान विद्वानों और संकाय सदस्यों को उनके संबंधित विषयों में बेहतर ढंग से अनुसंधान करने के लिए तैयार करना था। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला शोधार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान पद्धति से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में जानने का एक सुनहरा अवसर है।

दो सत्र में चली इस कार्यशाला में सुबह मुंबई विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग से प्रो० (डॉ०) केवी ठक्कर और शाम के सत्र में एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, एमिटी विश्वविद्यालय से प्रो० (डॉ०) वीनस जैन ने 160 प्रतिभागियों को आधुनिक अनुसंधान पद्धति के बारे में विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम में अनुसंधान विधियों, साहित्य समीक्षा, शोध पत्र लेखन, शोध प्रस्ताव लेखन, रिपोर्ट लेखन, साहित्यिक चोरी को कम करने और अन्य जैसे विषयों पर अंतर्दृष्टि प्रदान की गई। यह कार्यशाला डॉ० आशीष कुमार शर्मा के प्रयासों से सफल हो पाई।