Thu. Jan 2nd, 2025

अटल शिक्षा नगर, कालूझंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षकों व पदाधिकारियों ने मिल कर विश्वविद्यालय-प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रीय-गान गाया। इस अवसर पर आईईसी यूनिवर्सिटी परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों व शिक्षकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आईईसी यूनिवर्सिटी की एनसीसी यूनिट द्वारा परेड और अन्य प्रस्तुतियां आकर्षण का मुख्य केंद रही। आईईसी यूनिवर्सिटी ने “आजादी का अमृत महोत्सव” विषय पर कई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभागों के छात्रों ने निबंध लेखन, कविता लेखन, नारा लेखन, पेंटिंग और पोस्टर के माध्यम से आजादी के महत्व का सूंदर चित्रण किया।

इस शुभ अवसर पर आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० (डॉ०) जितेंद्र सिंह ने अपने भाषण में कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है क्योंकि इस दिन हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने करीब दो सौ साल के संघर्ष और अनेकों बलिदानों के बाद स्वतंत्रता हासिल की थी। आईईसी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विनोद कुमार ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया। इस पुरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टन्सिंग के सभी नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मिठाई बाँट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।