Mon. Mar 27th, 2023

आईईसी यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन शिक्षा शुरू

अटल शिक्षा कुञ्ज, कालूझंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन शिक्षा की शुरुआत कर दी है। इस अवसर पर कोरोना माहमारी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी परिसर को सेनेटाइज्ड करवाने के साथ सभी कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए नये छात्रों का स्वागत किया गया। छात्रों को आईईसी यूनिवर्सिटी के सभी 17 विभागों, कोलेबोरेटर्स, प्लेसमेंट सेल और शिक्षा पद्धति के बारे में विस्तार से वताया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों सहित अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) जितेन्द्र सिंह ने छात्रों को मेहनत व लगन के साथ पढाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आईईसी यूनिवर्सिटी में हर वर्ष सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने यहां आते हैं जिनके लिए हाई-क्वालीफाईड स्टाफ को नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी को आईईसी यूनिवर्सिटी में सालाना की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। छात्रों और अभिभावकों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की और आईईसी यूनिवर्सिटी के शैक्षिक वातावरण में वेहतर परिणाम की आशा व्यक्त की।