Sat. Oct 12th, 2024

आईटीआई में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड 18 से 20 अक्तूबर तक

मंडी, 10 अक्तूबर । तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश के लिए संस्थान स्तर पर स्पॉट राउंड काउंसलिंग अब 18 से 20 अक्तूबर तक चलेगी । उन्होंने बताया कि पहले स्पॉट राउंड काउंसलिंग 11 से 14 अक्तूबर तक निर्धारित की गयी थी ।
उन्होंने बताया कि स्पॉट राउंड में केवल ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं, इसलिए जो अभ्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है वे अपना पंजीकरण 12 अक्तूबर से ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कर सकते हैं तथा वह पोर्टल से अपने आवेदन फार्म का प्रिंट निकालना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने बताया कि दसवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक वालों की 18 अक्तूबर को, 55 से 70 प्रतिशत वालों की 19 अक्तूबर, 55 प्रतिशत वालों की 21 अक्तूबर को तथा दसवीं पास की 22 अक्तूबर को काउंसलिंग निर्धारित की गई है ।
विवेक चंदेल ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी काउंसलिंग शैडयूल के अनुसार रिक्त सीटों के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से आवेदन फार्म, शैक्षणिक व अन्य दस्तावेज तथा फोटो पहचान पत्र सहित पहुंचना सुनिश्चित करें । आवेदन पत्र दैनिक आधार पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक लिए जायेंगे तथा उसके बाद मैरिट सूची बनाई जायेगी, दोपहर 2 बजे से मैरिट अनुसार रिक्त सीटों हेतु प्रवेश  प्रक्रिया आरंभ की जाएगी । प्रवेश मिलने की सूरत में निर्धारित सभी प्रकार के शुल्क उसी समय जमा करवाने होंगे । उन्होंने बताया कि  खाली सीटों बारे संबंधित संस्थान से व्यक्तिगत रूप में या दूरभाष के माध्यम से भी जानकारी हासिल की जा सकती है ।