Wed. Jan 15th, 2025

आज उरला कृषि सहकारी सभा मे Sppt का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक सचिवों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में राज्य विपणन प्रबंदक शिमला श्री सुधीर मान जी,कृषि विभाग से राजेन्द्र जी,Icdp से सुनील जी,Iksl से कपूर जी ,Coop इंस्पेक्टर श्री हरीश जी मउपस्थित रहे
रोहित गलोटिया क्षेत्र अधिकारी मंडी ने इफको के पानी मे घुलनशील खादों व सागरिका के बारे में बताया
राज्य विपणन प्रबंदक मान साहब ने Iffco द्वारा विकसित विश्व के पहले नैनो तरल यूरिया की जानकारी दी
Sms कृषि ने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीम के ऊपर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के अंत मे समीतियूं को निशुल्क सप्रे पम्प व बायो फेर्टिलिसर भी वितरीत किये गए