Thu. Jan 2nd, 2025

आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन सम्बंधी किसी भी शिकायत अथवा सुझाव हेतु सामान्य व व्यय प्रेक्षक से कर सकते हैं संपर्कः

STAF REPOTER KULLU कुल्लू 9 अक्तूबर।  जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू के 22- मनाली, 23- कुल्लू तथा 24- बंजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लोकसभा उप निर्वाचन- 2021 के संचालनार्थ सामान्य प्रेक्षक श्रीमती नीलम मीणा (भा0प्र0से0) पहुंच चुकी हैं। उन्होंने उक्त तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की जनता व सामान्य मतदाताओं से अपील की है कि लोकसभा उप- निर्वाचन-2021 के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता  के उल्लंघन सम्बंधी कोई शिकायत अथवा सुझाव हेतु दूरभाष नम्बर- 01902-260460 तथा मोबाईल नम्बर 89881-13004 पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त इस जिला के 25- आनी (आरक्षित) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए डाॅ0 संजय गोयल (भा0प्र0से0) सामान्य प्रेक्षक से इस सम्बंध में मोबाईल नम्बर 87190-07400 पर तथा जिला कुल्लू के 22-मनाली, 23- कुल्लू, 24 बंजार तथा 25-आनी (आरक्षित)  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विमल कुमार मीणा भा0प्र0से0 (आई0टी0) व्यय प्रेक्षक से लोकसभा उप निर्वाचन-2021 सम्बंधी किसी भी शिकायत अथवा सुझाव हेतु दूरभाष नम्बर 01902-292235 पर उनसे संपर्क कर सकते हैं।