Thu. Dec 26th, 2024

अभियोग संख्या 47/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो जयरानी पत्नी श्री बीरबल निवासी शालानाला डाकघऱ थलौट जिला मण्डी के ढाबा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2 अभियोग संख्या 29/2021दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कमान्द में मौजूद था तो राजकुमार उर्फ राजन सुपुत्र श्री हरि राम निवासी बैहली डाकघर चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3 अभियोग संख्या 31/2021 दिनांक 08.03.2021अधीन धारा 08.03.2021अधीन धारा39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम थाना सनैहरडी में मौजूद था तो जीत सिंह सुपुत्र श्री घुंघर सिंह निवासी लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।