Wed. Jan 15th, 2025
आबकारी नीति प्रबंधन के लिए बैठक आयोजित
राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा वित्त वर्ष-2022-23 की आबकारी नीति के प्रबंधन के लिए आज यहां बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी सुभासीष पन्डा, राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त युनूस, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभिन्न जिलों के आबकारी लाइसेंसियों ने हिस्सा लिया।
प्रधान सचिव ने राजस्व को बढ़ाने तथा विभाग की नीति के अनुसार व्यापार संचालन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लाइसेंसी गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही सुनिश्चित की जाएगी।
विभिन्न जिलों से आए आबकारी लाइसेंसिंयों तथा प्रदेश स्थित आसवनी एवं बोतलीकरण संयत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों को आगामी कार्यवाही के लिए सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा।
 इस अवसर पर लाइसेंसियों को शराब व्यवसाय के संचालन के लिए टैªक एंड टेªस सिस्टम को लागू करने के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई।
.0.