Sat. Oct 12th, 2024

आयुर्वेद दिवस पर शिविरों का आयोजन

मंडी 2 नवम्बर । आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज जिला में स्वर्ण जयंति आयुष आरोग्य हेल्थ शिविरों का आयोजन जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, मंडी, सर्कल अस्पताल जोगिन्द्रनगर, सुन्दरनगर, सरकाघाट, करसोग तथा चैलचोक में किया गया । यह जानकारी उप निदेशक, आयुर्वेद डॉ. राजिन्द्र शर्मा ने देते हुए बताया कि भारत सरकार ने इस वर्ष आयुर्वेद दिवस को आयुर्वेदा फॉर पोषण का प्रसंग दिया है ।  इस अवसर पर भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना और हवन भी किया गया ।
उन्होंने बताया कि आयुष विभाग द्वारा 3 दिवसीय शिविर समारोहों का आयोजन  प्रत्येक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रांे में किया गया । जिला उपमंडलीय  स्तर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए । इस अवसर पर निःशुल्क औषधि वितरण, निःशुल्क रक्त जांच एवं स्वास्थ्य जांच की गयी।
उन्होंने बताया कि शिविर में जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंडी में 130 मरीज, सर्कल अस्पताल जोगिन्द्रनगर में 427, सुन्दरनगर में 313, सरकाघाट में 297, करसोग में 240, चैलचौक में 253 तथा मंडी सदर में 296 मरीज लाभान्वित हुए ।