Tue. Oct 3rd, 2023

शिमला, 2 अगस्त:
शहरी विकास, आवास, विधि, संसदीय कार्य, नगर नियोजन व सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज संजौली में नव निर्मित आशियाना स्वीट शॉप व रेस्टोरेंट का शुभ आरंभ किया।
उन्होंने बताया कि आशियाना के खुलने से स्थानीय जनता को बेहतर मिष्ठान व अन्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, पार्षद आरती चौहान, बीजेपी शिमला मंडलाध्यक्ष राजेश शारदा, विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ मामराज पुंडीर, आशियाना के मालिक रविंद्र चड्ढा, मीडिया प्रभारी कल्पी शर्मा, लता ठाकुर एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे