Wed. Jan 15th, 2025

हर वर्ष की भान्ति इस  वर्ष भी पुलिस लाईन सोलन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । जिसमें श्री अशोक कुमार वर्मा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन , श्री सन्तोष शर्मा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सहित  80 पुलिस  कर्मचारियों व परिवारजनों ने भाग लिया तथा योगाचार्य कुमारी हिमांक चौहान, नव्या शर्मा तथा जैनी नेगी ने पुलिस अधीकारियों, कर्मचारियों व परिवारजनों से योग करवाया और योग के लाभ बारे सभी को अवगत करवाया तथा योग को अपने जीवन शैली में निरन्तर अपनाने के बारे प्रोत्साहित किया।