Thu. Dec 26th, 2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आज यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला के इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन व वीवीपीएटी मशीन भण्डारण कक्ष तथा एम-1 ईवीएम के भण्डारण कक्ष को त्रैमासिक आन्तरिक निरीक्षण के लिए खोला गया।
निरीक्षण एवं सभी की सन्तुष्टि उपरान्त उक्त को पुनः मुहरबंद कर दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे की उपस्थिति में यह निरीक्षण किया गया।
भाजपा मण्डल सोलन के उपाध्यक्ष चन्द्रकांत शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला महासचिव शिवदत्त ठाकुर, शहरी कांग्रेस की सावित्री सांख्यान एवं कंचन राणा, सीपीआई सोलन के जिला सचिव अनूप पराशर, उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, तहसीलदार गुरमीत नेगी, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा, जिला अग्निशमन अधिकारी राजा राम इस अवसर पर उपस्थित थे