Fri. Sep 13th, 2024

उत्तम सिंह पुत्र श्री चत्तर सिंह निवासी गांव व डा0 सनवाल त0 चुराह जिला चम्बा हि0प्र0 ने ब्यान किया  कि आज दिनांक 19/06/22 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सड़क के निचली तरफ को पड़ा हुआ जो चैक करने पर मृत पाया गया जिसने सफेद कमीज व ग्रे पेंट तथा भगवा रंग का मफलर पहन रखा है तथा पांव की चप्पलें भी मौका पर पड़ी है । मृत व्यक्ति की दोनों टांगों पर घुटनों से निचे काफी बड़ी चोटें लगी है, जिन चोटों से अधिक खून निकलने के कारण मृतक की मृत्यू हुई लग रही है । इस व्यक्ति अज्ञात को किसी गाड़ी वालों ने टक्कर मारकर जख्मी किया है जिस कारण इसकी मृत्यू हुई है ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 279,304 A भारतीय दण्ड संहिता व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम  में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2) दिनांक 18-06-2022 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कुल 137 चालान किये जाकर कुल 15,000/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें W/O Driving License= 03, W/O Helmet=12, W/O Seat Belt=14 व अन्य में 108 चालान किये गये । इसके अतिरिक्त धुम्रपान निषेध अधिनियम में 08 चालान किये जाकर 800/- जुर्माना किया गया ।