Sun. Oct 6th, 2024

उपमण्डलाधिकारी नागरिक कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र कुमार ने आज यहां बताया कि उपमण्डल कल्पा के सांगला में 7 व्यापारियों के कोरोना पाॅजिटिव आने के कारण सांगला बाजार आगामी 48 घण्टों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान दवाईयों व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
उपमण्डलाधिकारी ने बताया कि समूचे सांगला बाजार को सेनेटाईज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जो सरकारी/गैर-सरकारी व बैंको की शाखाएं सांगला बाजार में स्थित हैं वे सभी कार्यालय भी बंद रहेंगें। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के प्रथम-सम्पर्कों को खोजा जाएगा तथा बाद मेें उनके भी कोरोना सेम्पल लिए जाएंगे। उन्होंने उपमण्डल के तहत आने वाले सभी लोगों से आग्रह किया कि सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने बुजुर्गों, बच्चों व गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों से भी आग्रह किया कि यदि अति आवश्यक हो तभी भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाएं और घर से बाहर निकलते समय अपना मुंह मास्क या किसी कपड़े से ढक कर रखें। दो-गज की आवश्यक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी से धोते रहें।
.0.