Wed. Jan 15th, 2025

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज बताया कि चैपाल विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति कुपवी का परिसीमन का प्रारूप जोकि 26 जून, 2020 को आक्षेप व सुझाव के लिए अधिसूचित किया गया था उसके लिए कोई भी आक्षेप व सुझाव प्राप्त नहीं हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति कुपवी के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन जारी किया जाता है। निर्वाचन क्षेत्र धार चांदना, ग्राम पंचायत धार चांदना, निर्वाचन क्षेत्र बावत, ग्राम पंचायत बावत, निर्वाचन क्षेत्र जुडू शिलाल, ग्राम पंचायत जुडू शिलाल, निर्वाचन क्षेत्र जुबली, ग्राम पंचायत जुबली, निर्वाचन क्षेत्र मझोली, ग्राम पंचायत मझोली, निर्वाचन क्षेत्र बानदल कफलाह, ग्राम पंचायत बानदल कफलाह, निर्वाचन क्षेत्र नौरा बौरा, ग्राम पंचायत नौरा बौरा, निर्वाचन क्षेत्र चडोली, ग्राम पंचायत चडोली, निर्वाचन क्षेत्र कुलग, ग्राम पंचायत कुलग, निर्वाचन क्षेत्र जोकड़, ग्राम पंचायत जोकड़, निर्वाचन क्षेत्र मालत, ग्राम पंचायत मालत, निर्वाचन क्षेत्र धोताली, ग्राम पंचायत धोताली, निर्वाचन क्षेत्र कण्डा बनाह, निर्वाचन क्षेत्र भालू, ग्राम पंचायत भालू।
अमित कश्यप ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को अंतिम प्रकाशन पर कोई आपत्ति हो तो वे हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम के अंतर्गत मंडलायुक्त शिमला के समक्ष अपनी अपील दायर कर सकते