28 अक्तूबर, 2021
उपायुक्त किन्नौर अपूर्व देवगन ने आज यहां जिले के सभी विभागाध्यक्षों व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर के माध्यम से ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021’ (एस.एसजी) ऐप को डाउनलोड करना सुनिश्चित करें ताकि केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 के तहत जिले में किए गए सफाई व अन्य विकास कार्यों पर आम जनता की प्रतिक्रियाएं प्राप्त की जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि स्वयं की व अन्य लोगों की जिले में किए गए विकास कार्यों पर प्रतिक्रियाएं ऐप पर दर्ज करना सुनिश्चित बनाएं ताकि जिला किन्नौर इस सर्वेक्षण में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रथम