Sat. Dec 9th, 2023

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आज पूह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कोरोना की संभावित तीसरी वेव से निपटने के लिए तैयारियां करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह को शीघ्र ही एक रोगी वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि दूर-दराज से आपात स्थिति में रोगियों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक व अन्य उपस्थित थे।
.0.