Fri. Dec 27th, 2024

उपायुक्त किन्नौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने आज बताया कि जिला किन्नौर में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के तीसरे व अंतिम दिन जिला परिषद के लिए 17 नामांकन, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 65, प्रधान पद के लिए 94, उप-प्रधान पद के लिए 119 नामांकन व वार्ड मेम्बर के लिए 270 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड पूह में प्रधान पद के लिए 26 नामांकन, उप-प्रधान के लिए 24 नामांकन, पंचायत वार्ड मेम्बर के लिए 88 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य पूह के लिए आज 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
उन्होंने बताया कि निचार विकास खण्ड के तहत प्रधान पद के लिए 32 नामांकन, उप-प्रधान के लिए 45 नामांकन व वार्ड मेम्बर के लिए 68 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि निचार पंचायत समिति सदस्य के लिए 30 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
उन्होंने बताया कि कल्पा विकास खण्ड के तहत प्रधान पद के लिए 36 नामांकन, उप-प्रधान के लिए 50 नामांकन व वार्ड मेम्बर के लिए 114 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि कल्पा पंचायत समिति सदस्य के लिए 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।