Wed. Jan 15th, 2025
उपायुक्त डीसी राणा ने आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत   विभिन्न कार्यक्रमों  की श्रृंखला  में  आयोजित ज़िला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता के   विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए ।
ज़िला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ‘इंप्रूविंग लोकल गवर्नेंस-आईडियाज फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  उपायुक्त कार्यालय के पटवारी  बंटी कुमार, द्वितीय पुरस्कार जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान और तृतीय पुरस्कार औद्योगिक परीक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विपन शर्मा को प्रदान किया गया ।
विभागीय प्रतिनिधि ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के  विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार  के रूप में क्रमशः 15 हजार , 9 हजार और 6 हजार की राशि  को उनके बैंक खातों में जमा करवा दिया गया है ।