Wed. Jan 15th, 2025

पीजीआई में भर्ती कुल्लू का एक व्यक्ति निकला कोरोना पाॅजीटिव

पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन कुल्लू के गांधीनगर का एक 54 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। जिलाधीश डाॅ ऋचा वर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति कैंसर का रोगी है और उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ गया था।
इलाज के दौरान कोरोना टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया था। इस सैंपल की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। जिलाधीश ने कहा कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। उसके अन्य संभावित संपर्कों का भी पता लगाया जा रहा है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति पिछले महीने भी इलाज के लिए चंडीगढ़ गया था। चंडीगढ़ से वापसी के बाद उसे होम क्वारंटीन पर रखा गया था। दोबारा चंडीगढ़ जाने पर पीजीआई में उसका सैंपल लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव निकली।