Tue. May 13th, 2025

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने 10 दिसंबर 2020 को जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए बताया कि विकास खंड ननखड़ी में ग्राम पंचायत रिटर्निंग अधिकारी खंड विकास अधिकारी के स्थान पर तहसीलदार ननखड़ी तथा उप मंडल डोडरा क्वार की 5 पंचायतों डोडरा, क्वार, धंदरवाडी, जाखा तथा जिस्कून के लिए ग्राम पंचायत रिटर्निंग अधिकारी उप मंडलाधिकारी डोडरा क्वार के स्थान पर नायब तहसीलदार डोडरा क्वार को नियुक्त किया गया है ।