Sun. Dec 22nd, 2024

शिमला, 24 दिसंबर 2020ः
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला में 17 जनवरी से 19 जनवरी 2021 को चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के संदर्भ में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होनें 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के लिए स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों से गहनता से विचार विमर्श किया और उनके सुझाव आमंत्रित किए।
उन्होनें आयुर्वेद, स्वास्थ्य, आई सी डी एस एवं पैरामेडिकल स्टाफ को पल्स पोलियो अभियान के दौरान समन्वय स्थापित करने का आहवान किया, ताकि जिला के नौनिहालों को सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सके। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गठित टीमों पर विस्तरित जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डा0 सुरेखा चोपड़ा, डा0 मनीष सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाल एवं अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित थे।