Thu. Jan 2nd, 2025

शिमला 26 अप्रैल, 2021: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने लोक निर्माण विभाग के नेरवा विश्राम गृह को कोविड रोगियों के उपचार के लिए केयर सैंटर के रूप में अधिसूचित किया है।
उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण केे बढ़ते मामलों को देखते हुए उपचाराधीन रोगियों को बेहतर चिकित्सा व देखभाल की आवश्यकता हैं।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि नेरवा केयर सैंटर में एक चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया जाए ताकि इस कंेद्र में सरकार द्वारा जारी कोविड संक्रमण सम्बन्धी मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन हो सके।
ये आदेश तत्काल प्रभावी होंगें तथा आगामी आदेशों तक जारी रहेंगें।