Wed. Jan 15th, 2025

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां वर्चुअल माध्यम से जिला के समस्त उपमण्डलाधिकारियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने राज्य की प्रगति के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे समारोह पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनके सुझाव आमंत्रित किए।
उन्होंने बताया कि यह समारोह जिला के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों मंे आयोजित किए जाएंगे और इनमें महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित करवाई जाए तथा प्रदेश के विकास की 1948 से आज तक की प्रगति को दर्शाया जाएगा और लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी एवं समावेशी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि यह आयोजन 01 अगस्त, 2022 के उपरांत किए जाएंगे और लोगों को विकास के सफर के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया और उपमण्डलाधिकारियों से संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, जिला सूचना अधिकारी पंकज गुप्ता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
.0.