Thu. Jan 2nd, 2025

शिमला, 04 दिसम्बर
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज पुलिस अधीक्षक मोहित चावला व आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली के साथ संयुक्त रूप से माल रोड, लोअर बाजार, रिवोली से तिब्बतियन बाजार तथा लिफ्ट में औचक निरीक्षक कर कोविड महामारी के दौरान जारी किए विशेष संचालन मानकों की अनुपालना का जायजा लिया।
उन्होंने इस दौरान रेट लिस्ट न लगाने अथवा अन्य अनियमितताओं के तहत 6 फल विक्रेताओं का चालान किया तथा 76 किलो फल जब्त किया। उन्होंने लोअर बाजार अथवा माल रोड पर दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले को चेतावनी दी यदि भविष्य में दुकानदारों द्वारा बाहर सामान लगाए जाने की पुर्नावृति हुई तो कार्यवाही अमल में लाते हुए उनका चालान किया जाएगा। जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर सामान लगाने की अनुमति प्रदान की है, उनके ऊपर भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिमला नगर व उप-नगरों में इस प्रकार के औचक निरीक्षण निरंतर किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने, चेहरे को मास्क से ढकने व हाथों को सैनेटाइज करने और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने और भीड़ लगाने से बचे।
उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने का कोई भी मामला इस दौरान नहीं पाया गया किंतु सही रूप में मास्क का प्रयोग न करने वालों को इस संबंध में जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर, डीएसपी शहरी मंगत राम ठाकुर, निरीक्षक सुनील मेहता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।