Fri. Oct 11th, 2024

उप निरिक्षक नारायण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी गढखल अन्य कर्मचारियों के साथ शाम के समय गश्त करते हुए

उप निरिक्षक  नारायण सिंह प्रभारी  पुलिस चौकी गढखल अन्य कर्मचारियों के साथ शाम के समय गश्त करते हुए कोट गाँव पहुंचे तो गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि जितेन्द्र  कुमार पुत्र श्री हरि राम निवासी कोट थाना व तैहसील कसौली अपनी दुकान में शराब बेचने  का अवैध धन्धा करता है । जिस पर जितेन्द्र कुमार उपरोक्त की दुकान की तलाशी ली गई तथा तलाशी के दौरान जितेन्द्र कुमार की दुकान से 07 बोतल शराब देसी की बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 39(1) A हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।