Thu. Sep 12th, 2024

उप निरीक्षक  गोपाल सिंह कर्मचारियों सहित  गश्त व मादक पदार्थ के खोज कार्य हेतू  थाना क्षेत्राधिकार का रवाना  था तो गोपनीय सूत्रों  से सूचना प्राप्त हुई कि  दिपांशु गागट निवासी नजद शिल्ली रोड शूलिनी माता मंदिर के पास काफी मात्रा में हेरोइन/चिटटा बरामद हो सकता है जिस सुचना पर सहाटक उप निरीक्षक गोपाल सिंह उपरोक्त  दिपांशु गागट के कमरा/फ्लेट के बाहर पहुँचा जहां पर एक युवक ने दरवाजा खोला जिसने पूछने पर अपना नाम दिपांशु गागट पुत्र स्व0 श्री रोबिन कुमार निवासी शिल्ली रोड नजद शूलिनी मंदिर सोलन त0/जिला सोलन बतलाया जिसके कमरा की तलाशी लेने पर दिपांशु गागट के अलावा तीन अन्य व्यक्ति बैठे पाये जिन्होंने पूछने पर अपने -अपने नाम क्रमशः मनीष  पुत्र श्री राजेश निवासी  नरसिंह मंदिर टैंक रोड सोलन त0 जिला सोलन व विजय कुमार पुत्र श्री मनीराम निवासी  नरसिंह मदिंर टैंक रोड सोलन त0 व जिला सोलन व पियूष अग्रवाल पुत्र श्री अरविंद कुमार निवासी आदर्श नगर हनुमान बिल्डिंग धोबीघाट रोड सोलन त0 व जिला सोलन बतलाया । कमरा  की तलाशी लेने पर कमरा के अन्दर से  कुल 8.70 ग्राम हैरोईन बरामद हुई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act  में पंजीकृत किया जाकर आगमी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।