Wed. Sep 18th, 2024

उप निरीक्षक जीत सिंह प्रभारी थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित गश्त,ढाबा होटल आदि की चैकिंग हेतु शाम के समय रौड़ी रमेश चन्द के ढाबा पहुचां । ढाबा मालिक से नाम व पता पूछने पर अपना नाम रमेश चन्द पुत्र श्री हाथीराम गांव व डा. क्योरी जिला रोलपा नेपाल हाल किराएदार शंकरी देवी गांव रौड़ी डा0 दाड़लाघाट त0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 बतलाया । उपरोक्त ढाबा की तलाशी लेने पर  ढाबा के अन्दर काउन्टर के साथ एक गता पेटी जिसके उपर संतरा न0 1 बरामद हुई । पेटी को  खोलकर चैक किया तो पेटी के अन्दर से 6 बोतलें मार्का संतरा न0 1 देशी प्रत्येक बोतल 750/750ML बरामद हुई । उपरोक्त शराब बारे ढाबा मालिक रमेश चन्द कोई भी लाईसैन्स/परमिट पेश पुलिस न कर सका ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में  अभियोग धारा 39(1)A  हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम  में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।