Sat. Nov 2nd, 2024

उप निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी विशेष जाँच ईकाई सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थ के खोज कार्य हेतू शहर सोलन के दोहरी दिवार मौजूद था तो दिन के समय गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक नं0 HP64-9566 Bharat Benz सुबाथु की तरफ से सोलन आ रही है, जिसमें दो युवक सवार है, जिनके पास उपरोक्त ट्रक मे काफी मात्रा मे चिट्टा/ हिरोईन रखी है । जिस सूचना पर सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार कर्मचारियों सहित उक्त ट्रक की तलाश हेतु सुबाथु रोड़ कायलर Washing Centre SKM के पास नाकाबंदी की गई ।दिन के समय एक ट्रक नं0 HP64-9566 सुबाथु की ओर से सोलन की तरफ आया जिसे रोककर सड़क के किनारे खड़ा करवाया गया, जिसमे दो युवक बैठे पाये गये । ट्रक मे सवार युवकों के नाम पूछने पर चालक सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम अनिल कुमार S/O श्री भगवान सिंह R/O गांव बावरा, डा0 बसाल, त0 व जिला सोलन व दूसरे युवक ने अपना नाम गौरव शर्मा S/O राजेश शर्मा R/O गांव व डा0 बसाल, तहसील व जिला सोलन बतलाया । उक्त ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन के अन्दर डैश बोर्ड पर से 10.94 ग्राम हिरोईन/ चिट्टा बरामद हुआ । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।