Wed. Sep 11th, 2024

REPOTER TARUN VERMA पुलिस चिट्ठे के खिलाफ मुहिम में लगातार कोई ना कोई कार्यवाही प्रतिदिन करती रहती है। ऐसा ही एक मामला कुल्लू से सामने आया है जिसमें एक रेडी चलाने वाले इंसान से पुलिस ने 104 ग्राम चिट्ठा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस रेडी वाले पर दबिश दी और 104 ग्राम चिट्टा प्राप्त किया। व्यक्ति का नाम चरणजीत बताया जा रहा है। आरोपी जम्मू के कठुआ का रहने वाला है। एचपी कुल्लू देव सिंह के अनुसार आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है और उसे पुलिस के द्वारा 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। सोते रहते हैं हिमाचल में आए दिन चिट्टे के केस बढ़ते ही जा रहे हैं इसमें ना जाने कितने मजदूर से लेकर बड़े से बड़े लोग शामिल है वह ना चाहते हुए भी इस कारोबार को करने के लिए मजबूर हो रहे हैं और इस नशे में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।