Wed. Jan 15th, 2025

भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड के चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन द्वारा आज दिनांक 13.10.2021 को एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत (क्षेत्र-II) की एथलेटिक्स टीम हेतु अन्तः क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन हैलिपैड मैदान, करियाँ, चंबा में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक प्रभारी, चमेरा-II व III पावर स्टेशन ने एनएचपीसी के विभिन्न पावर स्टेशनों जैसे चमेरा-I, चमेरा-II, चमेरा-III, सेवा-II व क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत से आए खिलाड़ियों से परस्पर संवाद किया। अपने सम्बोधन में महाप्रबंधक प्रभारी महोदय ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया व हमारे जीवन में खेल के महत्व व उपयोगिता को समझाया। श्री एस. के. संधु, महाप्रबंधक प्रभारी, चमेरा-II व III पावर स्टेशन द्वारा सर्वप्रथम 100 मीटर की दौड़ के लिए झण्डा दिखाकर एथलेटिक्स ट्रायल चयन का शुभारंभ किया गया।

 

अन्तः क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष कार्मिकों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, डिस्क फेंक, भाला फेंक व महिला कार्मिकों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, डिस्क फेंक, भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 

इस अवसर पर श्री डी. के. गौतम, उप महाप्रबंधक (मा.सं.), श्री कृष्ण राम सेंवर, प्रधानाचार्य,  केंद्रीय विद्यालय चमेरा-II पावर स्टेशन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।