Wed. Sep 11th, 2024

एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में दिनांक 20.07.2022 को एनएचपीसी लिमिटेड और दामोदर
वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के बीच हाइड्रोपावर और पंप स्टोरेज परियोजनाओं की खोज और स्थापना के लिए
संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) के गठन का पता लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। श्री
ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी लिमिटेड और श्री राम नरेश सिंह, अध्यक्ष, डीवीसी की
गरिमामयी उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी),
एनएचपीसी, श्री आर.पी.गोयल, निदेशक (वित्त), एनएचपीसी और श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक
(परियोजनाएं) एनएचपीसी और श्री अरूप सरकार, सदस्य (वित्त), डीवीसी तथा दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ
अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
यह समझौता ज्ञापन ऊर्जा परिवर्तन के राष्ट्रीय उद्देश्य के अनुरूप अर्थात 2030 तक 500 गीगावॉट अक्षय
ऊर्जा और 2070 तक ‘नेट जीरो’ करने के क्रम में दो विद्युत क्षेत्र के संगठनों के बीच आपसी सहयोग से ऊर्जा
भंडारण समाधान के रूप में जलविद्युत परियोजनाओं और पंप भंडारण परियोजनाओं का संयुक्त रूप से दोहन
करने की एक नई शुरुआत का परिचायक है। इस समझौता ज्ञापन में परस्पर पहचान की गई परियोजनाओं के
संयुक्त विकास की परिकल्पना की गई है।