Fri. Jan 3rd, 2025

एनएचपीसी ने वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार को रूपए 249.44 करोड़ का अंतिम लाभांश दिया

श्री आर. के. सिंह, माननीय केंद्रीय मंत्री, विद्युत, नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा को लाभांश बैंक एड्वाइस सौंपते हुए
श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी। साथ में उपस्थित हैं श्री आलोक कुमार, सचिव (विद्युत), भारत सरकार,
श्री एस.के.जी. रहाटे, अपर सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, एनएचपीसी से श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक),
श्री वाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री बिश्वजीत बासु , निदेशक
(परियोजनाएं) व श्री के.के. गोयल, कार्यपालक (वित्त), एनएचपीसी।
एनएचपीसी, एक अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की मिनी रत्नउद्यम ने 21 अक्टूबर,
2021 को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार को 249.44 करोड़ रुपए के अंतिम लाभांश का
भुगतान किया है। लाभांश भुगतान की बैंक ऍडवाईस श्री आर.के. सिंह माननीय माननीय केंद्रीय मंत्री, विद्युत,
नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा श्री आर. के. सिंह को श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी द्वारा 26 अक्तूबर
2021 को श्री आलोक कुमार, सचिव (विद्युत), भारत सरकार, श्री एस.के.जी. रहाटे, अपर सचिव, विद्युत
मंत्रालय, भारत सरकार, एनएचपीसी से श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री वाई.के. चौबे, निदेशक
(तकनीकी), श्री आर.पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्री बिश्वजीत बासु , निदेशक (परियोजनाएं) व श्री के.के.
गोयल, कार्यपालक (वित्त), एनएचपीसी। की उपस्थिति में प्रस्तुत की गई। एनएचपीसी ने वित्तीय वर्ष 2018-
19 के लिए भारत सरकार को 526.53 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था ।इसके
अतिरिक्त, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 890.85 करोड़ के अंतरिम लाभांश का भुगतान 05 मार्च, 2021 को
किया गया था । इस तरह, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1140.28 करोड़ रूपए का कुल लाभांश प्रदान किया
गया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 जून 2021 को हुई अपनी बैठक में 0.35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अर्थात अंकित
मूल्य के 3.50% की दर से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंतिम लाभांश की सिफारिश की थी जिसे 29
सितंबर, 2021 को सम्पन्न वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी दी गई थी । इसके अतिरिक्त, 1.25 रुपए
प्रति इक्विटी शेयर अर्थात अंकित मूल्य के 12.50% की दर से 05 मार्च, 2021 को अंतरिम लाभांश का
भुगतान किया गया था । इस प्रकार, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1.60/- रूपए प्रति शेयर के कुल लाभांश का
भुगतान किया गया है । एनएचपीसी के पास आज सात लाख (लगभग) शेयरधारक हैं और वित्त वर्ष 2019-

20 के लिए 1506.76 करोड़ रूपए की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अंतरिम लाभांश सहित
1607.21 करोड़ रुपए के कुल लाभांश का भुगतान किया गया है ।
सीपीएसई के पूंजी पुनर्गठन पर निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के दिनांक 27
मई, 2016 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक सीपीएसयू को पीएटी के 30% या निवल मूल्य के 5% की दर
से, जो भी अधिक हो, न्यूनतम वार्षिक लाभांश का भुगतान करना आवश्यक है । उक्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप,
एनएचपीसी ने 1607.21 करोड़ रूपए के कुल लाभांश का भुगतान किया है जो कंपनी के निवल मूल्य का
5.08% है और वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएटी का 49.71% है ।
एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 3233.37 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि गत
वर्ष की इसी समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 3007.17 करोड़ रूपए का था ।