Thu. Sep 12th, 2024

एनएचपीसी लिमिटेड भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी ने 24.05.2022 को एनएचपीसी निगम
मुख्‍यालय, फरीदाबाद में सीपीएसयू योजना चरण-II के तहत 300 मेगावाट सौर परियोजना के विकास के
लिए ईपीसी संविदा के लिए मेसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के साथ संविदा समझौते पर
हस्ताक्षर किए।
श्री ए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी और श्री आशीष खन्ना अध्यक्ष, रिन्‍युबल्‍स, टाटा
पावर की उपस्‍थिति में इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए । इस अवसर पर श्री आर.पी. गोयल, निदेशक
(वित्त), एनएचपीसी और श्री बिश्वजीत बासु, निदेशक (परियोजनाएं), एनएचपीसी के साथ एनएचपीसी
और मैसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
एनएचपीसी ने 12.05.2022 को सीपीएसयू योजना चरण- II के भाग -III के तहत 5 वर्षों के लिए व्यापक
ओएंडएम के साथ आईएसटीएस सब-स्टेशन को बिजली निकासी के लिए ग्रिड से जुड़े सौर पीवी
परियोजनाओं (1000 मेगावाट) और इसकी ट्रांसमिशन लाइन के विकास के लिए मेसर्स अडानी इंफ्रा
(इंडिया) लिमिटेड (गुजरात में 600 मेगावाट), मैसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स (राजस्थान में 300
मेगावाट) और मेसर्स एसएसईएल-एएसआर जेवी (आंध्र प्रदेश में 100 मेगावाट) को ईपीसी संविदा अवार्ड
किया था। इस कार्य को 18 महीने की पूर्णता अवधि के साथ कुल 6604.42 करोड़ रुपये के अवार्ड मूल्य के
साथ प्रदान किया गया था।