Thu. Jan 2nd, 2025

रोटरी क्लब मंडी द्वारा अज मंडी स्थित एन आई आई टी संस्थान में स्कूली अध्यापकों के लिए एक दिवसीय कंप्यूटर ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी इंटरनेशनल के रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मंडी के बीस विभिन्न सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने भाग लिया तथा नवीनतम आई टी टेक्नीक्स की जानकारी प्राप्त की जिससे उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में लाभ मिल सकेगा | कार्यक्रम का प्रारंभ क्लब प्रधान श्री कुशाल चंद ठाकुर द्वारा किया गया | अपने संबोधन में उन्होंने अध्यापकों को रोटरी संस्था के विभिन्न कार्यकलापों की जानकारी दी तथा उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने और समय देने के लिए धन्यवाद भी दिया | कार्यक्रम में मुख्य भूमिका धर्मेंद्र राणा की रही जिन्होंने अध्यापकों को आधुनिक आई टी का प्रशिक्षण दिया जिस से अध्यापक बहुत लाभान्वित हुए। शिविर की समाप्ति पर सभी अध्यापकों को रोटरी क्लब मंडी की तरफ से इस शिविर में भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए | कार्यक्रम का संचालन क्लब की लिटरेसी चेयर अरुणा कपूर व् सह्योही ज्योत्स्ना कपूर ने किया | कार्यक्रम में ईन शिक्षकों ने भाग लिया पुनम शर्मा, मीना कुमारी, बन्दना शर्मा , शर्मीला मिन्हान्न्स , अनुपम पंकज, सरोजनी देवी, कुसुम लता, इंदु शर्मा, सुमन गुप्ता, रविंदर कुमार, मनसा राम, बलदेव कुमार, राकेश कुमार, तेजिंदर लाल, श्यामा गौतम, राजेश कुमार, भुवनेशवारी बरवल, मीना बिष्ट आदि ने भाग लिया | कार्यक्रम में रोटरी क्लब मंडी के नलिन कपूर, मुनीश सूद , सुरिंदर मोहन गुप्ता, हेम राज शर्मा, गजेंद्र बहल, इत्यादी सदस्य उपस्थित थे।