Wed. Jan 15th, 2025

अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी भानुप्रताप के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-02-2022 को दौराने नाकाबंदी मुकाम भ्युली चौक में बस न. एच.पी.68(बी)-6262 की तलाशी ली गई तो मेघ सेन सपुत्र श्री जीतो राम निवासी गांव टखनार डाकघर भाली तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जा से 750 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।