Wed. Jan 15th, 2025

 धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत  मुकाम फरैन में योग राज सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव सुहल तहसील करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 97 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.अभियोग संख्या 37/22 दिनांक 25-02-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में विक्रांत सिंह सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव झीड़ी डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-02-2022 को फारुख अली खान जो जिला बिहार का रहने वाला है को मुकाम झीड़ी में नामालूम टैक्सी कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.अभियोग संख्या 36/22 दिनांक 24-02-2022 अधीन धारा 279,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. हरी सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-02-2022 को मुकाम पनारसा में कार न. एच.पी.34(सी)-7614 को ट्रक (कैंटर) न. एच.पी.66-7122 ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।